राखी सावंत के बारे में तनुश्री दत्ता ने दिया बड़ा बयान, सुनकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता और राखी सावंत के बीच का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत को उनके बयानों के कारण निशाने पर लिया है। तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है।
मुंबई वनडे : भारत ने वेस्टविंडीज को 224 रनों के विशाल अंतर से हराया
तनुश्री ने कहा की उसके परेंट्स ने हमेशा यहीं समझाया है कि दोस्त हमेशा सोच-समझकर बनाने चाहिए। मैं उन लोगों को पूरी तरह से बचने की कोशिश करती हूं जो मुझे अपने लिए ठीक नहीं लगते। तो जब राखी सावंत जैसे अनपढ़, गंदे, क्लासलेस, चरित्रहीन लोग मेरा दोस्त होने की बात कहते है, तो उन्हें खराब लगता है।
13 दिन से लगातार घट रहे हैं पेट्रोल के दाम, जानिए इसके पीछे की वजह
तनुश्री ने बताया कि उनकी राखी से मुलाकात साल 2009 में बस केवल एक बार हुई है। तनुश्री को राखी एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में मिली थीं। तनुश्री ने कहा कि राखी उन्हें ईसाई बनाना चाहती थीं। 'उसने मुझसे कहा कि अगर मैंने जीसस में यकीन नहीं किया तो नरक में जाउंगी।
Web Title: tanushree dutta gives reply rakhi sawant s allegations
More News From entertainment

